Friday 25 December 2015

10 साल के गिरीश बना 1 दिन के लिए जयपुर का पुलिस कमिश्नर

SHARE

किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे 10 साल के गिरीश के लिए ज़िन्दगी का सबसे यादगार दिन तब बन गया जब उसे एक दिन केलिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया गया। गिरीश को गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।गिरीश की इच्छा है कि वो आगे जाकर पुलिस अफसर बने, लेकिन उसकी बीमारी की वजह से उसकी पढ़ाई लिखाई भी बंद सी हो गई है।

और बाद में उसे जयपुर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया। इसके बाद बच्चे को स्थानीय पुलिस थानों की जानकारी के लिए थानों का भ्रमण भी कराया गया। पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव ने   बताया, 'एक स्वयंसेवी संस्थान ने हमें बच्चे की इच्छा के बारे में बताया कि बच्चा पुलिस अधिकारी बनना चाहता है और उसके सपने को पूरा करने के लिये उसे एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनाने का आग्रह किया और उसकी यह इच्छा  पूरी कर दी गई .



Photo Source : yuva desh  Facebook page

SHARE

0 comments: